आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'नई उड़ान' में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. इस दौरान सिंधिया ने कहा मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री की तुलना करना मुश्किल है. दोनों के बीच जमीन-आसमान का अंतर है. यह सरकार एक रिजल्ट ओरिएंटेड व डायनेमिक डीसिजन मेकिंग सरकार है. इस सरकार में प्रोडक्टिविटी संचालित सिस्टम तैयार किया है. मुझ जैसे लोगों को सौभाग्य व सुनहरा अवसर मिला है कि इस सरकार में काम कर पाया. देखें वीडियो.
Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia joined the session Nayi Udaan of the special program 'Agenda Aaj Tak event'. During this, Scindia said PM Narendra Modi is a result-oriented dynamic decision-maker. Watch the video to know more.