scorecardresearch
 
Advertisement

Nirmala Sitharaman ने वित्त मंत्रालय में क्यों लगवाया पूर्व वित्त मंत्रियों के नाम वाला बोर्ड?

Nirmala Sitharaman ने वित्त मंत्रालय में क्यों लगवाया पूर्व वित्त मंत्रियों के नाम वाला बोर्ड?

आजतक ने 'एजेंडा आजतक' नाम से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. सेशन 'इकोनॉमी का बुस्टर डोज' में वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान, निर्मला सीतारमण ने बताया कि जब वह वित्त मंत्री बनीं तो मंत्रालय में पहले के मंत्रियों के नाम वाला बोर्ड नहीं था. वित्त मंत्री बनने के बाद उन्होंने ये बोर्ड लगवाया. वह कहती हैं, ऐसा करने की वजह से उन्हें ये ध्यान रहता है कि इस पद पर कितने बड़े नाम आसीन हुए हैं. साथ ही वह इससे प्रेरणा भी लेती हैं कि पूर्व के वित्त मंत्रियों ने जो गलतियां की हैं, वे उन गलतियों को ना दोहराएं. देखें वीडियो.

Aaj Tak organized a special program named 'Agenda Aaj Tak'. Finance Minister Nirmala Sitharaman took part in the session 'economy ka booster dose'. During this, Sitharaman said that when she was appointed as Finance Minister, she decided to put a board of former finance ministers in ministry. Doing this, she takes inspiration that mistakes made by the former finance ministers should not be repeated by her. Watch video.

Advertisement
Advertisement