scorecardresearch
 
Advertisement

तबला, हारमोनियम की आवाज वाला हॉर्न क्यों लाना चाहते हैं Nitin Gadkari? देखें क्या कहा

तबला, हारमोनियम की आवाज वाला हॉर्न क्यों लाना चाहते हैं Nitin Gadkari? देखें क्या कहा

एजेंडा आजतक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई मुद्दों पर अपनी राय सामने रखी. नितिन गडकरी से जब सवाल किया गया कि सामान्य हार्न की बजाय म्यूजिकल हार्न लाने की क्या वजह है तो गडकरी बोले हॉर्न बजाना ध्वनि प्रदूषण है. बांसुरी की आवाज वाला हार्न सुनने में सुखद लगेग. कानों के लिए ऐसे बांसुरी,तबला और हारमोनियम वाले हार्न बनाए जाएंगे और इसके लिए कॉम्पटीशन करेंगे कि कौन बेहतर हार्न होगा. इसे ऐसा डिजाइन किया जाएगा जिससे ध्वनि प्रदूषण भी कम हो और सुनने में सुरीला लगेगा. देखें नितिन गडकरी ने और क्या बताया.

While speaking at Agenda Aaj Tak 2021, Union Minister Nitin Gadkari revealed idea behind replacing normal horn with the sound of musical instruments. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement