scorecardresearch
 
Advertisement

2 साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर और Electric Car की कीमत Petrol गाड़ियों जितनी होगी: Nitin Gadkari

2 साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर और Electric Car की कीमत Petrol गाड़ियों जितनी होगी: Nitin Gadkari

दो साल बाद एक बार फिर 'एजेंडा आजतक' का मंच सजा. इसके पहले सत्र विकास का 'एक्सप्रेस-वे' में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की. इस दौरान नितिन गडकरी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बात की. नितिन गडकरी ने भरोसा दिया कि अगले दो साल में पेट्रोल कार और इलेक्ट्रिक कार की कीमतें एक समान हो जाएंगी. नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन कॉस्ट इफेक्टिव हैं. गडकरी ने कहा कि पेट्रोल की गाड़ी पर अगर खर्च 20,000 रुपये आएगा तो इलेक्ट्रिक गाड़ी पर ये खर्च 1500 से 2000 रुपये होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो

Speaking at the Agenda Aaj Tak 2021, Union Minister Nitin Gadkari talked about the significance of electric vehicles. Nitin Gadkari said that electric vehicles will match that of petrol, diesel vehicles in 2 years.

Advertisement
Advertisement