scorecardresearch
 
Advertisement

'आम जनता के पैसों से सड़कें बनाऊंगा', Nitin Gadkari ने बताया टोल वसूली का लॉजिक

'आम जनता के पैसों से सड़कें बनाऊंगा', Nitin Gadkari ने बताया टोल वसूली का लॉजिक

एजेंडा आजतक में आए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन्फ्रा बॉन्ड की चर्चा करते हुए कहा कि आप बैंक में पैसा रखते हैं कितना ब्याज मिलता है, आप रोड बनाने के लिए पैसा दें तो सरकार उस पर ज्यादा ब्याज देगी. दिल्ली-मुंंबई हाइवे पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, तो उसके लिए लोगों से बॉन्ड के रूप में पैसा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बन रहे हैं. दो साल में सड़क के जरिए दिल्ली से श्रीनगर 8.5 घंटे में पहुंचेंगे. सड़क बनाने में हम ट्रांसपरेंट, रिजल्ट ओरिएंटेड, टाइम बाउंड और क्वालिटी कान्शियस हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

During the 'Vikas ka Expressway’ session at ‘Agenda Aaj Tak 2021’, Union Minister Nitin Gadkari said that he will make the roads from the money of a common man of this country. Gadkari also explained the logic behind collecting toll.

Advertisement
Advertisement