scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव में हार के डर की वजह से कृषि कानूनों की वापसी? Nitin Gadkari ने दिया यह जवाब

चुनाव में हार के डर की वजह से कृषि कानूनों की वापसी? Nitin Gadkari ने दिया यह जवाब

'एजेंडा आजतक' के सत्र 'विकास का एक्सप्रेस-वे' में नितिन गडकरी से किसान बिल वापसी पर सवाल हुआ. इसके जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि कृषि कानून किसानों के विरोध में नहीं है. जो ये कानून बनाए गए, किसान को फायदा देने के लिए बनाए गए. नितिन गडकरी ने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या ये है कि एमएसपी ज्यादा है और मार्केट प्राइस कम है. कानून वापसी पर नितिन गडकरी ने कहा कि जिनके कल्याण के लिए ये कार्यक्रम हुआ है, अगर उनके लोगों में कन्फूयजन है तो हमने वही बात की प्रतिष्ठा ना मानते हुए इस बात को स्वीकार किया. गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी ने किसान की बातों का सम्मान किया है और उसके आधार पर निर्णय लिया. देखें किसानों को समझा नहीं पाने पर क्या बोले नितिन गडकरी.

Speaking at the Agenda Aaj Tak 2021, Union Minister Nitin Gadkari said that farm bills were in the favour of farmers. When asked about why farm laws were repealed, Nitin Gadkari said that PM Modi respected farmers and took the decision on that basis.

Advertisement
Advertisement