scorecardresearch
 
Advertisement

विपक्षी सदस्यों को भी कैसे रखते हैं खुश? देखें क्या बोले स्पीकर Om Birla

विपक्षी सदस्यों को भी कैसे रखते हैं खुश? देखें क्या बोले स्पीकर Om Birla

आजतक ने 'एजेंडा आजतक' के नाम से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. सेशन ' लोकतंत्र के पहरेदार' में स्पीकर ओम बिड़ला ने भी हिस्सा लिया. लोकसभा की सुचारू रूप से कार्यवाही चलने को लेकर अक्सर ओम बिड़ला की तारीफ भी होती रहती है. ऐसे दौर में जब राजनीति में शालीनता खत्म होती जा रही है, उस दौरान भी वह विपक्षी दलों के सदस्यों को कैसे खुश रखते हैं, इस पर जवाब देते हुए ओम बिड़ला कहते हैं कि लोकतंत्र विपक्षी दलों की अहम भूमिका होती है. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान उन सदस्यों को भरपूर बोलने का मौका दिया जाता है. यही वजह है कि सदन का सदस्यों का व्यवहार गरिमापूर्ण रहता है. देखें वीडियो.

Aaj Tak organized a special program in the name of 'Agenda Aaj Tak'. Speaker Om Birla took part in the session 'Loktantra Ke Pahredar'. Om Birla is often praised for the smooth functioning of the Lok Sabha. Replying to how he keeps the members of opposition parties happy even during an era when complacency in politics is ending, Om Birla says every person gets an equal opportunity to speak. Watch video.

Advertisement
Advertisement