scorecardresearch
 
Advertisement

आज का एजेंडा: PM-CM की कोविड पर बैठक, देश में और बढ़ेगी सख्ती?

आज का एजेंडा: PM-CM की कोविड पर बैठक, देश में और बढ़ेगी सख्ती?

देश में बढ़ते कोरोना के मामले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. बता दें कि अत्यधिक संक्रामक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में नए सिरे से प्रतिबंध लगाए गए हैं. रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड स्थिति की समीक्षा करते हुए, पीएम मोदी ने जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने और मिशन मोड में किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान को तेज करने का आह्वान किया था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में इस महामारी के फैलने के बाद से मुख्यमंत्रियों के साथ कई बैठकें की हैं. देखें आज का एजेंडा.

Advertisement
Advertisement