देश के नंबर-1 न्यूज चैनल आजतक के मेगा कॉनक्लेव 'एजेंडा आजतक' के 13 वें संस्करण में एक 'हंसी खुशी' नाम का सत्र भी आयोजित किया गया. जिसमें खासतौर पर आमंत्रित थे देश के दो दिग्गज कवि सुरेन्द्र शर्मा और अशोक चक्रधर. इन दोनों ने अपने अंदाज में लोगों को खूब गुदगुदाया. देखें ये वीडियो.