'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'चन्नी' गढ़ में आमंत्रित रहे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी. इस सत्र के मॉडरेटर रहे राहुल कंवल ने मुख्यमंत्री से कई पहलुओं पर चर्चा की. उनसे पूछे गए सवालों में ज्यादातर पंजाब की मौजूदा राजनीति से जुडे हुए थे तो कुछ उनकी सरकार के भविष्य और केंद्र समेत आगामी चुनाव से रहे. क्या रहे ये सवाल और क्या रहे चन्नी के जवाब और क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो. बता दें कि राजनीति, बॉलीवुड समेत कुछ और अलग क्षेत्रों की हस्तियां 3 और 4 दिसंबर को आयोजित आजतक के मंच 'एजेंडा आजतक' के महामंच पर आमंत्रित रहीं.