scorecardresearch
 
Advertisement

कहां अटकी है Bullet Train? Rail Minister ने बताई डिटेल्स

कहां अटकी है Bullet Train? Rail Minister ने बताई डिटेल्स

आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' पर शनिवार को दूसरे दिन राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. एजेंडा आजतक के सेशन 'विकास की बुलेट ट्रेन' में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी अश्विनी वैष्णव ने हिस्सा लिया. इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने रेलवे से जुड़ी समस्याओं और इसके भविष्य को लेकर विस्तार से चर्चा की. सरकारी कंपनियों के निजीकरण के सवाल पर रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे को प्राइवेट हाथों में सौंपने का सवाल नहीं उठता है. इतना ही नहीं, जब रेल मंत्री से बुलेट ट्रेन को लेकर सवाल किया गया तो देखें उन्होंने क्या जवाब दिया.

Union Minister of Communications, Railways, Electronics and IT, Ashwini Vaishnaw attended the 'Agenda Aaj Tak' for the second day on Saturday. During the session 'Vikas Ki Bullet Train' Railway Minister was asked when will Bullet Train start running in India. Watch the video to know his reply.

Advertisement
Advertisement