ये दिल मांगे मोर सत्र में किसान नेता राकेश टिकैत ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि कृषि कानून खत्म होने से किसानों की बीमारी दूर नहीं हुई. राकेश टिकैत ने कहा कि असली बीमारी तो एमएसपी है. इसका इलाज दिल्ली से ही होगा. इस सत्र के दौरान राकेश टिकैत को आंदोलन के समय की वो वीडियो भी दिखाई गई जब राकेश टिकैत के आंसुओं ने पूरे आंदोलन को नई धार दे दी. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ये इनके धोखे के आंसू हैं. बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये बड़े जालसाज आदमी हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोगों को मरवाने की साजिश कर रहे थे. देखें और क्या बोले राकेश टिकैत.
Rakesh Tikait on Friday participated in the Agenda Aaj Tak 2021. While speaking at the stage, Rakesh Tikait reacted to that video when he cried during the protest.