scorecardresearch
 
Advertisement

'सावरकर के नाम पर' क्यों सवाल उठ रहे न‍िरंतर? देखें बड़ी बहस

'सावरकर के नाम पर' क्यों सवाल उठ रहे न‍िरंतर? देखें बड़ी बहस

'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'सावरकर के नाम पर' में आमंत्र‍ित रहे स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के अध्यक्ष रंजीत सावरकर, इतिहासकार चमन लाल और विक्रम संपत, जो क‍ि एक इतिहासकार एवं रॉयल हिस्टोरिकल सोसाइटी यूके के फेलो हैं. इस सत्र की मॉडरेटर रहीं श्वेता स‍िंह ने मेहमानों से वीर सावरकर को लेकर हो रहे विवादों पर चर्चा की. क्या रहे सवाल और क्या रहे जवाब और क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो. बता दें क‍ि राजनीत‍ि, बॉलीवुड समेत कुछ और अलग क्षेत्रों की हस्त‍ियां 3 और 4 दिसंबर को आयोजित आजतक के मंच 'एजेंडा आजतक' के महामंच पर आमंत्र‍ित रहीं.

Advertisement
Advertisement