scorecardresearch
 
Advertisement

'ब‍िहार में कितनी बहार' और क‍ितना अंधकार है? तेजस्वी यादव की नजर से जान‍िए

'ब‍िहार में कितनी बहार' और क‍ितना अंधकार है? तेजस्वी यादव की नजर से जान‍िए

'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'ब‍िहार में कितनी बहार' में आमंत्र‍ित रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और ब‍िहार में नेता प्रत‍िपक्ष तेजस्वी यादव. इस सत्र की मॉडरेटर रहीं चित्रा त्रिपाठी ने तेजस्वी यादव से ब‍िहार की राजनीत‍ि के मौजूदा हालात पर चर्चा की. क्या रहे सवाल और क्या रहे जवाब और क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो. बता दें क‍ि राजनीत‍ि, बॉलीवुड समेत कुछ और अलग क्षेत्रों की हस्त‍ियां 3 और 4 दिसंबर को आयोजित आजतक के मंच 'एजेंडा आजतक' के महामंच पर आमंत्र‍ित रहीं.

Advertisement
Advertisement