scorecardresearch
 
Advertisement

14 दिनों से जारी Russia-Ukraine War, क्या होगा इसका भविष्य? देखें आज का एजेंडा

14 दिनों से जारी Russia-Ukraine War, क्या होगा इसका भविष्य? देखें आज का एजेंडा

रूस यूक्रेन युद्ध में 14वें दिन भी सभी बड़े शहरों पर रूस का हमला जारी रहा. दो हफ्ते हो चुके हैं, इतने दिनों में यूक्रेन के ज्यादातर शहर खंडहर बन चुके हैं, करीब 20 लाख लोग अपना देश छोड़ चुके हैं, सैकड़ों इन हमलों में मारे जा चुके हैं. इस युद्ध को एक मानव त्रासदी के रूप में देखा जा रहा है. अब तक रूस को रोकने के लिए ही लगातार प्रतिबंधों के बम अमेरिका और नाटो देश गिराते आ रहे हैं. एक रिसर्च के मुताबिक 22 फरवरी के बाद इस वक्त दुनिया में रूस पहले नंबर का वो देश बना गया है, जिस पर सबसे ज्यादा प्रतिबंध दुनिया भर के मुल्क ने लगाए हैं. लेकिन रूस की मिसाइलें और बम अब भी यूक्रेन के शहरों को श्मशान बनाने में जुटी हैं. देखें आज का एजेंडा.

Advertisement
Advertisement