scorecardresearch
 
Advertisement

'मेरे मोदी ने 25 पैसे भी चोरी नहीं किया है', देखें और क्या बोले Sambit Patra

'मेरे मोदी ने 25 पैसे भी चोरी नहीं किया है', देखें और क्या बोले Sambit Patra

'एजेंडा आजतक' के सत्र 'राष्ट्र या राष्ट्रवाद' में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कन्हैया कुमार में तीखी बहस देखने को मिली. इस बहस के दौरान संबित पात्रा ने कहा कि देश को चलाना, देश के लिए अच्छा सोचना, देश को आगे बढ़ाने की कोशिश करना आसान काम नहीं है. संबित पात्रा ने कहा कि मेरे मोदी ने एक 25 पैसा भी चोरी नहीं किया. संबित पात्रा भावुक होते हुए बोले कि सोचें वो व्यक्ति कैसे सोता होगा, उस व्यक्ति को गाली देते हैं. फिर भी वो निरंतर देश के लिए काम कर रहे हैं. संबित पात्रा ने कहा कि हम हिन्दू-मुस्लिम नहीं करना चाहते. देखें और क्या बोले संबित पात्रा.

BJP spokesperson, Sambit Patra and Congress leader, Kanhaiya Kumar participated in the Agenda Aaj Tak. A heated debate was witnessed between both the leaders. Sambit Patra, while speaking about PM Modi, got emotional. Watch the video.

Advertisement
Advertisement