scorecardresearch
 
Advertisement

Kamalnath के आरोप पर क्यों बोले Shivraj-मुझे एक्टिंग पसंद है

Kamalnath के आरोप पर क्यों बोले Shivraj-मुझे एक्टिंग पसंद है

Aaj Tak Agenda के सेशन 'Mama Raaj' में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की. इस सेशन में कमलनाथ के आरोप पर शिवराज सिंह चौहान ने अपना जवाब दिया और कहा कि अगर मेरे मित्र एक्टर या डायरेक्टर कहते हैं तो साफ नजर आता है कि उनका विरोध कितना छिछला है. वे काम पर विरोध नहीं कर पाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस एक्टिंग में मुझे कोई आपत्ति नहीं है और गर्व है कि अपनी जनता की सेवा के लिए बेहतरी के लिए काम कर रहा हूं. तो वे एक्टर कहें तो मुझे एक्टिंग पसंद है. देखें वीडियो.

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan in Aaj Tak Agenda replied to the allegations of Kamalnath. CM Shivraj said that if someone calls serving people acting then he loves this kind of acting. Watch the video.

Advertisement
Advertisement