एजेंडा आजतक के 'Mama Raaj' सेशन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की है. इस पूरे सेशन के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की जिसमें लव जिहाद और कमलनाथ के आरोप भी शामिल हैं. लव-जिहाद के मुद्दे पर शिवराज सिंह ने कहा कि लव से किसी को कोई परेशानी का सवाल ही नहीं पैदा होता. लेकिन उसके पीछे कोई गलत करता है तो उसके लिए यह कानून है. इस बीच शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के इतिहास को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि भोपाल सिर्फ नवाबों का शहर नहीं, सही इतिहास नहीं बताया गया, देखें वीडियो.
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan in Aaj Tak Agenda spoke about the history of Bhopal. CM Shivraj said that Bhopal is not just a city of Nawabs, the correct history was not told to us. Watch this video.