scorecardresearch
 
Advertisement

90-100% पैसा दे केंद्र तो योजनाओं का नाम रखें पीएम आवास योजना, बोले CM Bhupesh Baghel

90-100% पैसा दे केंद्र तो योजनाओं का नाम रखें पीएम आवास योजना, बोले CM Bhupesh Baghel

आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'सिंहासन छतीसी' में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. भूपेश बघेल बोले- पीएम आवास स्कीम में 40 फीसदी रकम राज्य सरकार दे रही है. तो फिर ये पीएम आवास कहां रहा. फिर नाम को लेकर अधिकार राज्यों के पास होना चाहिए. केंद्र सरकार लगातार सेंट्रल एक्साइज के हिस्से को नहीं दे रही है. छत्तीसगढ़ को 15 से 20 हजार करोड़ रुपये केंद्र ने नहीं दिया. इसे लेकर प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को कई बार पत्र लिखा गया है. हम भीख नहीं हमारा हिस्सा मांग रहे हैं. देखें वीडियो.

Congress leader and Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel joined the session Sinhasan Chhattisi of special program 'Agenda Aaj Tak event'. During this, CM Baghel said- PM Awas Yojna's name should be changed as 40 percent funds are provided by states. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement