बिहार में कितनी बहार सेशन में बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार विधानसभा में हमारी हार में भी जीत थी. क्योंकि हम जनता के बीच असली मुद्दे लेकर गए थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, सरकार का मन बढ़ा हुआ है. अगर विपक्ष और मीडिया कमजोर होती है, तो लोकतंत्र के लिए ये अच्छा नहीं है. सीएम नीतीश कुमार को ए, बी, सी, डी, क, ख, ग, घ की भी जानकारी नहीं रहती. उन्हें कुछ पता नहीं रहता. कुछ भी पूछ लो, नीति आयोग की रिपोर्ट देखी, नहीं. कुछ भी पूछो पता नहीं. देखा नहीं.
While speaking at the Agenda AajTak, Tejashwi Yadav launched a scathing attack on Nitish Kumar. Tejashwi Yadav said that Nitish Kumar doesn't know A,B,C,D. Watch the video for more information.