scorecardresearch
 
Advertisement

Nitin Gadkari के मंत्रालय ने बनाए कौन से 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड? देखें क्या बताया

Nitin Gadkari के मंत्रालय ने बनाए कौन से 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड? देखें क्या बताया

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आजतक के खास कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' में हिस्सा लिया. इस दौरान आजतक से खास बातचीत में उन्होंने अपने मंत्रालय के उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान सड़क और परिवहन मंत्रालय ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. जो विश्व में सबसे ज्यादा है कहा कि इस समय़ देश में 38 किलोमीटर की सड़कें रोज बन रही है. इसके अलावा वदोडरा के पास 2.5 किलोमीटर का 4 लेन कंक्रीट रोड एक दिन में बनाया गया. इसके अलावा बीजापुर-सोलापुर के बीच वन लेन रोड केवल 22 घंटे में बनाया गया. देखें वीडियो.

Union Transport Minister Nitin Gadkari participated in a special program in Agenda Aaj Tak. During the conversation, he mentioned about 3 world records of his ministry. He informed that India is constructing 38 km of roads daily, which is the highest in the world. Apart from this, a 2.5-kilometer 4-lane concrete road near Vadodara was constructed in a day. Also, the one-lane road between Bijapur and Solapur has been built in just 22 hours. Watch video.

Advertisement
Advertisement