scorecardresearch
 
Advertisement

'संव‍िधान की शपथ' और बंगाल के स‍ियासी पथ की क्या हैं चुनौत‍ियां, गवर्नर धनखड़ ने द‍िए जवाब

'संव‍िधान की शपथ' और बंगाल के स‍ियासी पथ की क्या हैं चुनौत‍ियां, गवर्नर धनखड़ ने द‍िए जवाब

'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'संव‍िधान की शपथ' में आमंत्र‍ित रहे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़. इस सत्र की मॉडरेटर गौरव सांवत ने उनसे उनके संवैधान‍िक अध‍िकारों से लेकर पश्च‍िम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तल्ख‍ियों पर चर्चा की. साथ ही उनसे पूछा क‍ि वे संव‍िधान की रक्षा करने में खुद को क‍ितना मजबूत पा रहे हैं? ज‍िसपर बात करते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बड़ी ही साफगाई से जवाब द‍िए. क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो. बता दें क‍ि 'एजेंडा आजतक' पूरे दो साल बाद फ‍िर सज चुका है, ज‍िसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज श‍िरकत कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement