एजेंडा आजतक के दूसरे दिन, शुक्रवार को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और अब वहां की राजनीति के जाने पहचाने चेहरे इमरान खान सत्र 'छोड़ो कल की बातें' में शामिल हुए.
इमरान खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मसलों का हल हो सकता है.
एजेंडा आजतक के दूसरे दिन, शुक्रवार को लंच के दौरान इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी, लालू प्रसाद यादव और अभिनेत्री काजोल.
पाकिस्तानी गायक जफर अली और शफकत अमानत अली भी एजेंडा आजतक में शामिल हुए. दोनों गायक एजेंडा आजतक के सत्र 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' में संगीत को लेकर बातचीत की.
'एजेंडा आजतक' में जाने-माने 5 पूर्व क्रिकेटरों ने शिरकत करके खेल और इससे जुड़े पहलुओं पर देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा.
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए वसीम अकरम ने कहा कि पहले दोनों देशों के बीच क्रिकेट में और ज्यादा दबाव होता था, पर अब इसे खेल की तरह देखा जाता है. अकरम ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में जो दबाव होता है, वह अतुलनीय है.
क्रिकेट के इन दिग्गजों ने खेल के विभिन्न पहलुओं से चर्चा की.
एजेंडा आजतक के दूसरे दिन एफडीआई जैसे ज्वलंत मुद्दे पर भी चर्चा हुई.
एफडीआई पर चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रिटेल में एफडीआई आने से देश के लोगों से रोजगार छिन जाएंगे.
दूसरी ओर, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा ने कहा कि एफडीआई का कोई बुरा असर नहीं होने वाला है. उन्होंने दावा किया कि रिटेल में एफडीआई उत्पादक और उपभोक्ता, दोनों के लिए ही लाभकारी है. उन्होंने कहा कि एफडीआई का विरोध सिर्फ राजनीति के लिए हो रहा है.
एजेंडा आजतक' में शिरकत करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि हर किसी की मंशा प्रधानमंत्री बनने की होती है.
सत्र 'रीजनल पार्टियों का है जमाना' में लालू प्रसाद ने बेबाक अंदाज में कहा कि दिल्ली की सत्ता में ताकत की पूजा होती है. उन्होंने कहा कि भले ही हमने ज्यादा सीटें न जीती हों, पर अहमियत कम नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यूपीए में क्षेत्रीय पार्टियों का ही बोलबाला है.
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने 'एजेंडा आजतक' में शिरकत करके चर्चा को और भी ज्यादा जीवंत बना दिया. काजोल ने खुलासा किया कि अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिले, तो वे शाहरुख खान के साथ काम करने को तैयार हैं.
सत्र 'काजोलः कल-आज और कल' में काजोल ने कहा कि वे कल नहीं, बल्कि आज में सबसे ज्यादा विश्वास करती हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि सीमा पार से घुसपैठ अब भी जारी है. साथ ही शिंदे ने कहा कि चाहे पड़ोसी कैसा भी हो संबंध कायम रखने की जरूरत है.
एजेंडा आज तक के '26/11 से क्या सीखा हमनेः क्या हम आतंकवाद से लड़ाई में सक्षम हैं' विषय पर बोलते हुए शिंदे ने कहा कि कई आतंकी ताकतों को हमारे पड़ोसी देश से आर्थिक मदद मिल रही है.
एजेंडा आजतक के दूसरे दिन का 7वां सत्र बेहद दिलचस्प और मनोरंजक रहा. और हो भी क्यों ना, इस सत्र की वक्ता 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित जो थीं. सत्र का नाम रखा गया था हीरो से कम नहीं हीरोइन जो कि माधुरी पर बिल्कुल फिट बैठता है.
सत्र की शुरुआत में तो माधुरी के कॅरियर से जुड़ी बातें हुई फिर सवाल-जवाब का दौर चला जिसमें लोगों ने माधुरी के ड्रीम रोल, उनके जीवन की रोचक बातें और उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में जानना चाहा.
'एजेंडा आजतक' के सत्र 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' में गायक कैलाश खेर, शफ़क़त अमानत अली व अभिनेता-गायक अली जाफर ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक-श्रोता झूमने को मजबूर हो गए.
चर्चा के दौरान कैलाश खेर ने कहा कि संगीत की सीमाएं नहीं होती हैं. उन्होंने कहा कि संगीत एक ऐसी चीज है, जिसे हर कोई समझता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी दर्शकों ने मुझे सबसे ज्यादा चौंकाया है.
अली जफर ने कहा कि पाकिस्तान के लोग भी चाहते हैं कि भारतीय कलाकार वहां आएं.
एजेंडा आजतक के मंच पर बाबा रामदेव और कांग्रेस के सांसद संजय निरुपम के बीच काले धन के मुद्दे पर जोरदार बहस हुई.
योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर कालेधन मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर शब्द बाण चलाए. बाबा रामदेव ने कहा है कि अगर कांग्रेस काला धन पर सजग नहीं होती तो परिणाम भुगतना पड़ेगा.
इस विषय पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि काला धन लाना इतना आसान नहीं है और यह पूरी दुनिया का महत्वपूर्ण विषय है.
एजेंडा आज तक के दूसरे दिन के पहले सत्र 'कब खिलेगा कमल?' में अपनी बात रखते हुए बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस की हालत बदतर है, जिसका फायदा हमें होगा. साथ ही चुनाव में अच्छे नतीजों के बाद एनडीए और मजबूत होगा.
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने विश्वास जताते हुए कहा है कि केंद्र में एनडीए की शासन आएगा और प्रधानमंत्री बीजेपी का ही बनेगा.
एजेंडा आजतक 2012 में अभिनेता आमिर खान सत्र 'दिल चाहता में' में अपनी फिल्मों, फिल्मों के कांसेप्ट और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातचीत की.
आमिर से जब उनके ख्वाहिश 'महाभारत' में अपने पात्र के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कृष्ण का किरदार निभाना पसंद करेंगे.
आमिर खान ने इस दौरान अपनी सबसे बड़ी ख्वाहिश भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह भविष्य में महाभारत बनाना चाहते हैं लेकिन इसके बारे में सोचकर भी उन्हें डर लगता है क्योंकि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी.