एजेंडा आजतक 2012 में अभिनेता आमिर खान सत्र 'दिल चाहता में' में अपनी फिल्मों, फिल्मों के कांसेप्ट और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातचीत की.
आमिर खान ने इस दौरान अपनी सबसे बड़ी ख्वाहिश भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह भविष्य में महाभारत बनाना चाहते हैं लेकिन इसके बारे में सोचकर भी उन्हें डर लगता है क्योंकि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी.
आमिर से जब उनके ख्वाहिश 'महाभारत' में अपने पात्र के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कृष्ण का किरदार निभाना पसंद करेंगे.
आमिर ने इस दौरान अपनी फिल्मों के बारे में भी बातचीत की.
आमिर खान ने कहा कि वह फिल्म तभी करते हैं जब उनकी कहानी उनके दिल को छूती है.
आमिर खान ने एक्टिविस्ट होने की बात से इंकार किया. उन्होंने कहा कि एक्टिविस्ट मुद्दे को लेकर लड़ता है लेकिन मै इंटरटेनर हूं जो लोगों को एक मुद्दे पर सोचने पर मजबूर करता है.
इस दौरान आमिर खान ने अपने फिटनेस सिक्रेट भी सबके साथ बांटे.
आमिर ने कहा कि फिट रहने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी अपने खान-पान पर ध्यान देना है.
आमिर खान ने अपने विभन्न किरदारों को लेकर भी बातचीत की.
आमिर का कहना है कि फिल्म ऐसी होनी चाहिए जिससे गंभीर मुद्दे समाज के सामने आए.
आमिर ने कहा कि वह बहुत दूर तक की नहीं सोचते.
आमिर ने कहा वह एक वक्त में एक ही काम करना पसंद करते हैं.
आमिर ने कहा कि वह आगे भी ऐसी फिल्में ही करेंगे जो उनका दिल चाहेगा.
आमिर खान ने कहा कि फिल्मों को देखने का उनका एक अलग नजरिया है.