scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2012

शुरू हुआ हिंदी का महामंच 'एजेंडा आजतक'

शुरू हुआ हिंदी का महामंच 'एजेंडा आजतक'
  • 1/8
हिन्दी न्यूज चैनल्स में 12 सालों से लीडर रहा आजतक 'एजेंडा आजतक' के साथ नई शुरुआत की. एजेंडा आजतक की शुरुआत दीपराज राय के स्‍वागत गीत से हुई.
शुरू हुआ हिंदी का महामंच 'एजेंडा आजतक'
  • 2/8
एजेंडा आजतक एक ऐसा मंच है, जहां देश के जाने-माने नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, बिजनेसमैन, फिल्म और टीवी से जुड़े स्टार, मशहूर क्रिकेटर और संस्कृति से जुड़े लोग महाबहस में भाग ले रहे हैं.
शुरू हुआ हिंदी का महामंच 'एजेंडा आजतक'
  • 3/8
यह पूरी महाबहस हिन्दी में है, ताकि देश की समस्याओं को देश के लोग अपनी ही भाषा में समझ सकें. इसकी थीम 'इंडिया मांगे मोर' है.
Advertisement
शुरू हुआ हिंदी का महामंच 'एजेंडा आजतक'
  • 4/8
इस मंच के जरिए एक आम आदमी को सीधे अपने सवाल रखने का मौका दिया गया है.
शुरू हुआ हिंदी का महामंच 'एजेंडा आजतक'
  • 5/8
हिंदी जगत के महामंच एजेंडा आजतक के पहले सत्र का विषय 'देश का नेता कैसा हो' जितना रोचक और महत्‍वपूर्ण था उसकी शुरुआत भी वैसी ही हुई.
शुरू हुआ हिंदी का महामंच 'एजेंडा आजतक'
  • 6/8
 इस मुद्दे पर महाचर्चा की शुरुआत की कांग्रेस के नेता और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्‍बल ने.
शुरू हुआ हिंदी का महामंच 'एजेंडा आजतक'
  • 7/8
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा, 'ईमानदारी से राजनीति नहीं करने वाले नेता को वोट मिलते हैं. आप किस परिवार से आए हो, आपके पास कितना पैसा है. ये मापदंड बन गया है.' जेटली ने कहा कि नेता बनने के लिए मापदंड बदल गए हैं और राजनीतिक दलों की ढांचे में परिवर्तन आया है.
शुरू हुआ हिंदी का महामंच 'एजेंडा आजतक'
  • 8/8
सिब्‍बल ने कहा कि आज के नेताओं के सामने कई तरह की मजबूरियां हैं. उन्‍होंने कहा कि बांटने की राजनीति देश के लिए ठीक नहीं है और राजनीति में कड़वापन और कठोरता आ गई है. उन्‍होंने कहा कि आज की परिस्थितियां आजादी से पहले की परिस्थितियों से काफी अलग हैं और आज के नेताओं की तुलना गांधी और नेहरू से नहीं की जा सकती है.
Advertisement
Advertisement