scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2012

कैमरे के पीछे भी बढ़ रहा महिलाओं का बोलबालाः माधुरी

कैमरे के पीछे भी बढ़ रहा महिलाओं का बोलबालाः माधुरी
  • 1/6
एजेंडा आजतक के दूसरे दिन का 7वां सत्र बेहद दिलचस्‍प और मनोरंजक रहा. और हो भी क्‍यों ना, इस सत्र की वक्‍ता 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित जो थीं. सत्र का नाम रखा गया था हीरो से कम नहीं हीरोइन जो कि माधुरी पर बिल्‍कुल फिट बैठता है.
कैमरे के पीछे भी बढ़ रहा महिलाओं का बोलबालाः माधुरी
  • 2/6
सत्र की शुरुआत में तो माधुरी के कॅरियर से जुड़ी बातें हुई फिर सवाल-जवाब का दौर चला जिसमें लोगों ने माधुरी के ड्रीम रोल, उनके जीवन की रोचक बातें और उनकी आने वाली फिल्‍मों के बारे में जानना चाहा.
कैमरे के पीछे भी बढ़ रहा महिलाओं का बोलबालाः माधुरी
  • 3/6
उसके बाद शुरू हुआ माधुरी की तारीफों का दौर. वैसे तो माधुरी की तारीफ में कई लोगों ने कसीदे गढ़े लेकिन गीतकार जावेद अख्‍तर के शब्‍दों पर ना केवल माधुरी बल्कि पूरी महफिल ही मुस्‍कुरा उठी.
Advertisement
कैमरे के पीछे भी बढ़ रहा महिलाओं का बोलबालाः माधुरी
  • 4/6
जावेद साहब ने माधुरी की तारीफ में कहा कि बॉलीवुड ने माधुरी की अभिनय क्षमता का पूरा इस्‍तेमाल नहीं किया. उन्‍होंने कहा कि माधुरी की योग्‍यता के हिसाब से कभी उन्‍हें रोल नहीं मिले लेकिन जो भी रोल उन्‍हें मिलें उसमें उन्‍होंने बेहतरीन काम कर के दिखाया जो माधुरी की उपलब्धि है.
कैमरे के पीछे भी बढ़ रहा महिलाओं का बोलबालाः माधुरी
  • 5/6
माधूरी ने कहा कि बॉलीवुड में हीरो-हिरोइन की प्रधानता को लेकर बहस हमेशा से रही है. उन्‍होंने कहा कि महिलाओं की समाज में भूमिका भी बदल गई है और महिलाओं की बदली छवि बॉलीवुड स्क्रीन पर भी नजर आती है.
कैमरे के पीछे भी बढ़ रहा महिलाओं का बोलबालाः माधुरी
  • 6/6
एजेंडा के मंच पर माधुरी ने अपनी गायिकी प्रतिभा भी दिखाई. उन्‍होंने अपनी फिल्‍म परिंदा का सुपरहिट गाना 'तुमसे मिलके ऐसा लगा...' गुनगुनाया तो लोग वाह-वाह कह उठे.
Advertisement
Advertisement