एजेंडा आज तक के दूसरे दिन के पहले सत्र 'कब खिलेगा कमल?' में अपनी बात रखते हुए बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस की हालत बदतर है, जिसका फायदा हमें होगा. साथ ही चुनाव में अच्छे नतीजों के बाद एनडीए और मजबूत होगा.
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने विश्वास जताते हुए कहा है कि केंद्र में एनडीए की शासन आएगा और प्रधानमंत्री बीजेपी का ही बनेगा.
एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि मायावती और मुलायम सिंह स्वार्थ के लिए हमारे साथ जुड़े हैं. सीबीआई से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि यूपीए की सबसे बड़ी सहयोगी सीबीआई है.
पीएम से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा इस बात का फैसला पार्टी लेगी. बीजेपी में आरएसएस के हस्तक्षेप की बात को गडकरी ने सिरे से खारिज कर दिया.
खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर गडकरी ने कहा कि मैं व्यापारी नहीं हूं. गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में मंत्री के तौर पर मैंने कई अच्छे काम किए. उन्होंनें साथ ही कहा कि हिंदुस्तान में किसी भी जांच एजेंसी से मुझपर लगे आरोपों की जांच करा लो.
गडकरी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में जिनते लोगों को ठेका मिला वो टेंडर के जरिए मिला. गडकरी ने कहा कि मैं किसानों के लिए काम करता हूं और मेरे द्वारा किए गए कामों का मूल्यांकन किया जाए. उन्होंने कहा, 'जांच से पहले मुझे सजा देना गलत है.'