एजेंडा आजतक के दूसरे दिन, शुक्रवार को लंच के दौरान इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी, लालू प्रसाद यादव और अभिनेत्री काजोल.
पाकिस्तानी गायक जफर अली और शफकत अमानत अली भी एजेंडा आजतक में शामिल हुए. दोनों गायक एजेंडा आजतक के सत्र 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' में संगीत को लेकर बातचीत की.
अली जफर ने कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान की आवाम भी चाहती है कि भारतीय कलाकार वहां जाएं.
एजेंडा आजतक में लंच के दौरान आपस में बातचीत करते मेहमान.