एजेंडा आजतक के मंच पर बाबा रामदेव और कांग्रेस के सांसद संजय निरुपम के बीच काले धन के मुद्दे पर जोरदार बहस हुई.
योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर कालेधन मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर शब्द बाण चलाए. बाबा रामदेव ने कहा है कि अगर कांग्रेस काला धन पर सजग नहीं होती तो परिणाम भुगतना पड़ेगा.
एजेंडा आज तक के 'क्या वापस आयेगा काला धन?' विषय पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि एफडीआई के जरिये काला धन लाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही रामदेव ने कहा कि देश के बाहर 100 से 150 लाख करोड़ रुपये की ब्लैक मनी है.
इस विषय पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि काला धन लाना इतना आसान नहीं है और यह पूरी दुनिया का महत्वपूर्ण विषय है.
इस सत्र के दौरान काला धन के आंकड़ों को लेकर बाबा रामदेव और संजय निरुपम में जमकर बहस भी हुई.
संजय निरुपम ने कहा कि काला धन रखने वालों के नाम उजागर करना अंतरराष्ट्रीय संधियों के खिलाफ है. वहीं बाबा रामदेव ने कहा कि अगर अमेरिका कालेधन को अपने देश में ला सकता है तो भारत क्यों नहीं.