scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2012

मिशन 2014: हालात तय करते हैं नेता

मिशन 2014: हालात तय करते हैं नेता
  • 1/9
एजेंडा आजतक के पहले दिन छठे सत्र में भी जबरदस्‍त चर्चा हुई. एक ओर थे कांग्रेस के दिग्‍गज दिग्विजय सिंह तो दूसरी ओर थीं बीजेपी की तेज-तर्रार नेत्री सुषमा स्‍वराज.
मिशन 2014: हालात तय करते हैं नेता
  • 2/9
'मिशन 2014: एक अनार सौ बीमार'  पर चर्चा की शुरुआत में दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हमारे देश में संसदीय प्रणाली है और नेता चुनने का हक चुन गए सदस्यों का होता है'.
मिशन 2014: हालात तय करते हैं नेता
  • 3/9
उन्‍होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम बनने का हक तो सुषमा स्वराज का बनता है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी में उदारवादी चेहरा अटल बिहारी वाजपेयी का था.
Advertisement
मिशन 2014: हालात तय करते हैं नेता
  • 4/9
दिग्विजय की बातों का जवाब देते हुए सुषमा स्‍वराज ने कहा कि दिग्विजय जी की झगड़ा लगाने की पुरानी आदत है और कभी-कभी वो तारीफ करके भी झगड़ा लगा देते हैं.
मिशन 2014: हालात तय करते हैं नेता
  • 5/9
सुषमा स्‍वराज ने इस सत्र के नाम से भी असहमति जताई. सुषमा स्‍वराज ने कहा कि वो गुजरात में दिए अपने उस बयान पर कायम हैं, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी पीएम बनने के काबिल हैं. उन्‍होंने कहा कि योग्यता के मामले में मोदी ही नहीं कई और लोग काबिल हैं.
मिशन 2014: हालात तय करते हैं नेता
  • 6/9
इसके साथ ही सुषमा ने कहा कि पीएम पद को लेकर किसी पार्टी में बहस नहीं हो रही है और यह मीडिया द्वारा की जा रही बहस है. सुषमा स्‍वराज ने कहा कि नेता परिस्थितियां ही तय करती हैं और सही समय पर एनडीए के पीएम पद का उम्मीदवार सबके सामने आ जाएगा.
मिशन 2014: हालात तय करते हैं नेता
  • 7/9
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह भी सत्र के नाम से सहमत नहीं नजर आए. राहुल गांधी के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'राहुल को संगठन में काम करने का मौका मिलना चाहिए. वो आत्‍मविश्‍वास से भरे हुए हैं और उनमें योग्‍यता भी है.'
मिशन 2014: हालात तय करते हैं नेता
  • 8/9
जब दिग्विजय से पूछा गया कि क्‍या राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार करने जाएंगे तो दिग्विजय ने कहा, 'नीति और विचारधारा के आधार पर वोट मांगे जाते हैं और सही समय पर राहुल गांधी गुजरात भी जाएंगे.'
मिशन 2014: हालात तय करते हैं नेता
  • 9/9
दिग्विजय सिंह और सुषमा स्‍वराज के साथ इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement