एजेंडा आजतक के दूसरे दिन, शुक्रवार को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और अब वहां की राजनीति के जाने पहचाने चेहरे इमरान खान सत्र 'छोड़ो कल की बातें' में शामिल हुए.
इमरान खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मसलों का हल हो सकता है.
इमरान ने कहा 21वीं सदी के लिए एक नई सोच का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने बातचीत में नया पाकिस्तान बनाने की भी बात कही.
इमरान खान ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर कहा कि दोनों देशों की आवाम अच्छे रिश्ते चाहती है.
उन्होंने पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के लिए प्रधानमंत्री और वजीर को जिम्मेदार ठहराया.
इमरान ने कहा कि नेता दूरदर्शी होना चाहिए जो कि मुल्क के बारे में पहले सोचे.
सरबजीत के बारे में इमरान खान ने कहा कि मैंने उनका केस नहीं देखा. पर मैं यही कहूंगा कि छोड़ो कल की बातें.
इमरान ने बार-बार पाकिस्तान के आगामी चुनावों में जीत का दावा भी किया.