scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2012

एजेंडा आजतक: छोटे पर्दे के बड़े सितारों की धूम

एजेंडा आजतक: छोटे पर्दे के बड़े सितारों की धूम
  • 1/5
'एजेंडा आजतक' के बेहद रोचक सत्र 'छोटा पर्दा, बड़े स्‍टार' में छोटे पर्दे के कलाकार समीर सोनी, कृतिका कामरा, साक्षी तंवर और अविका गौर ने हिस्‍सा लिया.
एजेंडा आजतक: छोटे पर्दे के बड़े सितारों की धूम
  • 2/5
चर्चा में गर्मजोशी से शिरकत करते हुए कहा कि साक्षी तंवर ने कहा कि आज महिला कैरेक्‍टर सिर्फ अच्छे और बुरे की लड़ाई में नहीं फंसी है.
एजेंडा आजतक: छोटे पर्दे के बड़े सितारों की धूम
  • 3/5
उन्‍होंने कहा कि 'पार्वती' का कैरेक्टर जिंदगी से कहीं परे था. उन्‍होंने कहा कि लोग देखना भी चाहते हैं और कई तरह के सवाल भी उठाते हैं. उन्‍होंने कहा कि जब कैरेक्टर दर्शकों को पसंद आ जाता है, तभी सीरियल 1000 एपिसोड का बनता है. उन्‍होंने स्‍वीकार किया कि कंटेंट को लेकर कलाकार की जिम्मेदारी होती है.
Advertisement
एजेंडा आजतक: छोटे पर्दे के बड़े सितारों की धूम
  • 4/5
धारावाहिकों में अपनी भूमिका के बारे में कृतिका कामरा ने कहा कि वे आज की लड़की का किरदार निभाती हैं. उन्‍होंने कहा, 'दर्शक मुझमें बहन देखते हैं, बेटी देखते हैं.'
एजेंडा आजतक: छोटे पर्दे के बड़े सितारों की धूम
  • 5/5
अविका गौर ने कहा, 'बालिका वधू के कारण मुझे बहुत प्यार मिला है. मैं टीवी के लिए ही बनी हूं.' अविका ने कहा कि अभिनेत्री के तौर हर उम्र के किरदार निभाने चाहिए. उन्‍होंने कहा कि बालिका वधू का समाज पर सकारात्मक असर हुआ है. उन्‍होंने कहा कि सीरियल से मिलने वाली छोटी जानकारियां भी लोगों के लिए मददगार साबित होती हैं. उन्‍होंने कहा कि सामाजिक मुद्दों पर अब ज्यादा सीरियल बनते हैं.
Advertisement
Advertisement