बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने 'एजेंडा आजतक' में शिरकत करके चर्चा को और भी ज्यादा जीवंत बना दिया. काजोल ने खुलासा किया कि अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिले, तो वे शाहरुख खान के साथ काम करने को तैयार हैं.
बच्चे कर देते हैं 'क्लीन बोल्ड'
सत्र 'काजोलः कल-आज और कल' में काजोल ने कहा कि वे कल नहीं, बल्कि आज में सबसे ज्यादा विश्वास करती हैं. काजोल ने अपनी पारिवारिक जिंदगी के बारे में कहा कि जल्दी शादी करने के बाद फिल्मों को छोड़ देना उनके लिए बहुत आसान रहा. उन्होंने कहा, 'मेरे बच्चे ही मेरे लिए सब-कुछ हैं. बच्चों के सवाल मुझे कई बार क्लीन बोल्ड कर देते हैं.'
अजय के साथ जोड़ी सुपरहिट
काजोल ने कहा कि अजय देवगन के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट है. उन्होंने कहा कि घर में तो अजय देवगन की ही चलती है. उन्होंने कहा कि अपनी पारिवारिक जिंदगी से वे बहुत संतुष्ट हैं.
बॉलीवुड है पुरुष प्रधान इंडस्ट्री
काजोल ने कहा कि बॉलीवुड पुरुष प्रधान इंडस्ट्री है. उन्होंने कहा कि आज की फिल्मों को बच्चों के साथ बैठकर देखना आसान नहीं है. उन्होंने स्वीकार किया कि मौजूदा समय में बॉलीवुड में नई किस्म की फिल्में बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम बच्चों पर फिल्म बनाने से झिझकते हैं, जो सही नहीं है.