scorecardresearch
 

'इंडिया मांगे मोर' पर महाबहस शुरू

हिन्दी न्यूज चैनल्स में 12 सालों से लीडर रहा आजतक 'एजेंडा आजतक' के साथ नई शुरुआत कर रहा है. एजेंडा आजतक एक ऐसा मंच है, जहां देश के जाने-माने नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, बिजनेसमैन, फिल्म और टीवी से जुड़े स्टार, मशहूर क्रिकेटर और संस्कृति से जुड़े लोग महाबहस में भाग लें. इस मंच के जरिए एक आम आदमी को सीधे अपने सवाल रखने का मौका दिया गया है. यह पूरी महाबहस हिन्दी में है, ताकि देश की समस्याओं को देश के लोग अपनी ही भाषा में समझ सकें. इसकी थीम 'इंडिया मांगे मोर' है.

Advertisement
X
अरुण पुरी
अरुण पुरी

हिन्दी न्यूज चैनल्स में 12 सालों से लीडर रहा आजतक 'एजेंडा आजतक' के साथ नई शुरुआत कर रहा है. एजेंडा आजतक एक ऐसा मंच है, जहां देश के जाने-माने नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, बिजनेसमैन, फिल्म और टीवी से जुड़े स्टार, मशहूर क्रिकेटर और संस्कृति से जुड़े लोग महाबहस में भाग लें. इस मंच के जरिए एक आम आदमी को सीधे अपने सवाल रखने का मौका दिया गया है. यह पूरी महाबहस हिन्दी में है, ताकि देश की समस्याओं को देश के लोग अपनी ही भाषा में समझ सकें. इसकी थीम 'इंडिया मांगे मोर' है.

Advertisement

इसकी शुरुआत के अवसर पर इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ग्रुप पिछले 11 सालों से इंडिया टुडे कॉन्क्लेव आयोजित करता आ रहा है. इस बार 'एजेंडा आजतक' के साथ नई शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि ये पूरे देश की पुकार भी है. भारत में बहुत कुछ करने की ताकत है और हर देशवासी चाहता है कि भारत अपनी ताकत के दम पर आगे बढ़े. देश की जनता काफी हद तक देश की राजनीति से तंग आ चुकी है. आज हर भारतीय को अपने आप पर इतना भरोसा है कि वो मानता है कि मैं दुनिया में किसी से कम नहीं हूं.'

इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने दर्शकों से अपील की कि वे इस महाबहस में खुलकर भाग लें. हिन्दी के महामंच पर आप भी सवाल उठाएं.

Live TV

Advertisement
Advertisement