scorecardresearch
 

एक लड़की को देखा तो...: जावेद अख्‍तर

सुप्रसिद्ध गीत 'एक लड़की को देखा तो...' माधुरी दीक्षित के लिए लिखा गया था, लेकिन मनीषा कोइराला पर फिल्‍माया गया. ये खुलासा किया गीतकार जावेद अख्‍तर ने.

Advertisement
X

सुप्रसिद्ध गीत 'एक लड़की को देखा तो...' माधुरी दीक्षित के लिए लिखा गया था, लेकिन मनीषा कोइराला पर फिल्‍माया गया. ये खुलासा किया गीतकार जावेद अख्‍तर ने.

Advertisement

'एजेंडा आजतक' के दूसरे दिन गीतकार जावेद अख्‍तर ने माधुरी दीक्षित की तारीफों की झड़ी लगा दी. जावेद साहब ने बताया कि फिल्‍म '1942 ए लव स्‍टोरी' का गीत 'एक लड़की को देखा तो...' उन्‍होंने माधुरी दीक्षित के लिए लिखा था, क्‍योंकि जब उनसे फिल्‍म के गाने लिखने को कहा गया था, तब फिल्‍म की हीरोइन माधुरी ही थीं. हालांकि माधुरी ने बाद में वो फिल्‍म किसी कारण से छोड़ दी और उनकी जगह मनीषा कोइराला को फिल्‍म की हीरोइन चुना गया.

जावेद साहब ने माधुरी की तारीफ में कहा कि बॉलीवुड ने माधुरी की अभिनय-क्षमता का पूरा इस्‍तेमाल नहीं किया. उन्‍होंने कहा कि माधुरी की योग्‍यता के हिसाब से कभी उन्‍हें रोल नहीं मिले, लेकिन जो भी रोल उन्‍हें मिले, उसमें उन्‍होंने बेहतरीन काम करके दिखाया, जो माधुरी की उपलब्धि है.

Advertisement
Advertisement