'एजेंडा आजतक' में शिरकत करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि हर किसी की मंशा प्रधानमंत्री बनने की होती है.
दिल्ली की सत्ता में ताकत की पूजा
सत्र 'रीजनल पार्टियों का है जमाना' में लालू प्रसाद ने बेबाक अंदाज में कहा कि दिल्ली की सत्ता में ताकत की पूजा होती है. उन्होंने कहा कि भले ही हमने ज्यादा सीटें न जीती हों, पर अहमियत कम नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यूपीए में क्षेत्रीय पार्टियों का ही बोलबाला है.
'धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध'
लालू प्रसाद ने कहा कि वे केंद्र की सरकार बनाएंगे और बनवाएंगे. उन्होंने कहा कि वे धर्मनिरपेक्षता के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. लालू प्रसाद ने कहा, 'मैं फिरकापरस्त ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए त्याग करने को तैयार हूं.' कांग्रेस पार्टी के बारे में सवाल का जवाब देते हुए लालू ने कहा कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी भी यूपीए में कांग्रेस को ब्लैकमेल नहीं किया'.
बिहार में नीतीश का हो रहा विरोध
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के किसी भी नेता का ऐसा विरोध नहीं हुआ, जैसा विरोध नीतीश का हो रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार में 'उधारू टीचर' बना दिए. बिहार में उच्चस्तरीय पढ़ाई की हालत खराब है.
'गौरव गाथा' मीडिया से नियंत्रित
लालू प्रसाद ने कहा कि आज के बिहार की 'गौरव गाथा' पूरी तरह से मीडिया से नियंत्रित है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में एनआरएचएम घोटाला हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में रोड का विकास केंद्र सरकार ने किया, न कि नीतीश सरकार ने.
अगर विकास हुआ, तो विशेष दर्जा क्यों?
लालू प्रसाद ने कहा कि राबड़ी सरकार के दौरान ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की गई थी. उन्होंने तीखे लहजे में सवाल उठाया कि अगर बिहार में विकास हुआ है, तो विशेष राज्य का दर्जा क्यों मांगा जा रहा है? नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए लालू ने कहा कि उनके सत्ता में फिर आने का तो सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया घराने नीतीश सरकार की बढ़ा-चढ़ाकर तारीफ कर रहे हैं.