scorecardresearch
 

कारवां चलता है, तो कुत्ते भौंकते हैं: मणिशंकर अय्यर

'एजेंडा आजतक' के एक रोचक सत्र में चर्चा के दौरान मणिशंकर अय्यर ने आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कारवां चलता है, तो कु्त्ते भौंकते ही हैं.

Advertisement
X

'एजेंडा आजतक' के एक रोचक सत्र में चर्चा के दौरान मणिशंकर अय्यर ने आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कारवां चलता है, तो कु्त्ते भौंकते ही हैं.

Advertisement

स्‍वर्ग में नहीं है हमारा समाज
'लोक बनाम तंत्र' सत्र के दौरान अरविंद केजरीवाल, रविशंकर प्रसाद और मणिशंकर अय्यर ने चर्चा में हिस्‍सा लिया. कांग्रेसी दिग्‍गज मणिशंकर अय्यर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद को और अपने साथियों को पवित्र मानते हैं, जबकि हमारा समाज वाकई में स्वर्ग नहीं है.

'इस गांधी' के 'गोखले' कौन?
मणिशंकर अय्यर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि योगेंद्र यादव शायद 'इस गांधी' के 'गोखले' बनेंगे. उन्‍होंने केजरीवाल के तौर-तरीके पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि वे सिर्फ आरोप नहीं लगा सकते हैं.

जैसी चाहें, वैसी राजनीति करें केजरीवाल
मणिशंकर अय्यर ने साथ ही यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसा चाहें, वैसी राजनीति करने के लिए स्‍वतंत्र हैं. उन्‍होंने कहा कि हर किसी को अपने तौर-तरीके से राजनीति करने का हक है.

2014 में भी जीत का दावा
कांग्रेस पार्टी के बारे में राय व्‍यक्‍त करते हुए मणिशंकर अय्यर ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी आज भी जनता से जुड़े हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि हम जनता से दूर नहीं हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि विपक्ष में इतना फूट है कि 2014 में भी हम ही जीतेंगे.

Advertisement
Advertisement