पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने उम्मीद जताई है कि भारत-पाकिस्तान के बीच विवादित मसलों का हल हो सकता है. उन्होंने कहा कि दोनों मुल्कों की अवाम चाहती है कि रिश्तों में सुधार आए.
हर बड़े फैसले में 'रिस्क'
'एजेंडा आजतक' के सत्र 'छोड़ो कल की बातें' में इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देशों के राजनेता चाहते हैं कि भरोसे के आधार पर रिश्ता बने. उन्होंने कहा कि हर बड़े फैसले में 'रिस्क' होते हैं. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के लिए नई सोच की जरूरत है.
मिट सकता है भ्रष्टाचार
इमरान खान ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी सत्ता में आएगी, तो वे अपनी धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि ज्यादातर करप्शन सरकार के अंदर ही होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में करप्शन पीएम और अन्य वजीर करते हैं. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में बड़े भ्रष्टाचार सिर्फ 9 दिन में ही खत्म हो सकते हैं.
तीसरी दुनिया के देशों में ज्यादा भ्रष्टाचार
इमरान ने कहा कि भ्रष्टाचार गरीब को और गरीब बनाता है और अमीर को और अमीर बनाता है. उन्होंने कहा कि तीसरी दुनिया के देशों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि ई-गर्वनेंस के जरिए करप्शन को रोका जा सकता है.
अवाम फौजी हुकूमत के खिलाफ
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की अवाम अब फौजी हुकूमत के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला और टर्की को देखिए, जहां के शासक आर्मी को 'सरकार के अंदर' लेकर आए. उन्होंने कहा कि अगर अवाम को तालीम नहीं मिली, तो यह परमाणु हथियार से ज्यादा खतरनाक हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की 50 फीसद आबादी 25 साल के आसपास की है.
पाकिस्तान में सबको मिलेगा इंसाफ
इमरान खान ने भरोसा जताया कि नए पाकिस्तान में सबको इंसाफ मिलेगा. उन्होंने इस सत्र के दौरान बार-बार एक नया पाकिस्तान बनाने की बात कही. इमरान ने कहा कि वे इस बात में यकीन करते हैं कि कोई भी काम नामुमकिन नहीं है.