scorecardresearch
 

एजेंडा आजतक: पढ़ें अरुण पुरी का पूरा भाषण

मैं AGENDA AAJTAK में आप सब का हार्दिक स्वागत करता हूं..... 12 साल पहले आजतक 24 घंटे के हिंदी न्यूज चैनल के तौर पर शुरू हुआ था... आज हम फिर एक नई शुरुआत कर रहे हैं.. AGENDA AAJTAK...

Advertisement
X
अरुण पुरी
अरुण पुरी

मैं AGENDA AAJTAK में आप सब का हार्दिक स्वागत करता हूं..... 12 साल पहले आजतक 24 घंटे के हिंदी न्यूज चैनल के तौर पर शुरू हुआ था... आज हम फिर एक नई शुरुआत कर रहे हैं.. AGENDA AAJTAK...

Advertisement

पिछले 11 साल से हम INDIA TODAY CONCLAVE कर रहे हैं... इसकी कामयाबी को देखते हुए हमने AGENDA AAJTAK शुरू करने का फैसला किया.... AGENDA AAJTAK पूरी तरह से हिन्दी में होगा... क्योंकि आजतक हिन्दी NEWS CHANNELS का 12 सालों से LEADER है...

और हमारा ये मानना है कि देश की समस्याओं और मुद्दों को... हम देश की भाषा में ही उठाएं.. तो अच्छा रहेगा... हिन्दी भाषा में बहस होगी... तो हम देश की समस्याओं को ठीक से समझ पाएंगे...

AGENDA AAJTAK में हर क्षेत्र के लोग मौजूद होंगे... हमारे साथ देश के जाने माने नेता और मुख्यमंत्री.. SOCIAL ACTIVISTS... बड़े BUISNESSMEN... FILM और TELEVISION STARS... मशहूर CRICKETERS और संस्कृति से जुड़े लोग हैं.... AGENDA AAJTAK में एक खुले माहौल में तमाम मुद्दों पर हमारे SPEAKERS चर्चा करेंगे...

AGENDA AAJTAK की THEME INDIA MAANGE MORE है.... मैं मानता हूं कि ये पूरे देश की पुकार भी है... भारत में बहुत कुछ करने की ताकत है.... और हर देशवासी चाहता है कि भारत अपनी ताकत के दम पर आगे बढ़े...

Advertisement

देश की जनता... काफी हद तक... देश की राजनीति से तंग आ चुकी है... आज हर भारतीय को अपने आप पर इतना भरोसा है... कि वो मानता है... कि मैं दुनिया में किसी से कम नहीं हूं.

AGENDA AAJTAK में आए सभी SPEAKERS का मैं आभारी हूं कि उन्होंने अपना कीमती वक्त हमें दिया है. साथ ही AGENDA AAJTAK में जो लोग भाग ले रहे हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं...

मुझे यक़ीन है कि आप इस AGENDA AAJTAK को पूरी तरह से पसंद करेंगे. आपको हमारे SPEAKERS से सवाल करने का भी मौक़ा मिलेगा. मैं चाहता हूं कि आप इस मौके का पूरा फायदा उठाएं.

मैं उम्मीद करता हूं कि AGENDA AAJTAK हिन्दी जगत का महामंच बनेगा, जहां हर साल आप सुनेंगे देश की भाषा में देश की धड़कन.

अंत में एक बार फिर आप सब का धन्यवाद...

Advertisement
Advertisement