भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद से सवाल पूछते हुए अमर सिंह ने कहा कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि मायावती सीबीआई के डर से एफडीआई पर कांग्रेस के साथ खड़ी हुई हैं, जबकि इससे पहले न्यूक्लीयर डील पर वे लालकृष्ण अडवाणी जी के साथ खड़ी थीं, क्या तब उन्हें सीबीआई का डर नहीं था? अमर सिंह ने कहा कि मायावती निडर हैं. इसके जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मायावती को कल तक भाजपा के साथ से कोई ऐतराज नहीं था, तो आज हम अचानक कम्यूनल क्यों नजर आने लगे. उन्होंने कहा कि ये घिस्से हुए सिक्के हैं और जनता इनके बारे में सब जानती है.