हर साल होने वाले शानदार इंडिया टुडे कॉनक्लेव की परंपरा को निभाते हुए और आजतक केयर सीएसआर अवार्ड्स की सफलता के बाद आजतक अब देश के सामने एक नया एजेंडा रख रहा है- एजेंडा आजतक. ये एजेंडा होगा देश में देश की आवाज का. एजेंडा आजतक में इकट्ठे होंगे वो लोग जिन्होंने राजनीति, व्यापार, बॉलीवुड और क्रिकेट में कामयाबी की बुलंदियां हासिल की हैं। इस नई मुहिम का मक़सद है उस एजेंडे को लोगों के सामने लेकर आना जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के विचारकों और चिंतकों की सोच है.