एजेंडा आजतक में केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि सीमा पार से घुसपैठ अब भी जारी है. साथ ही शिंदे ने कहा कि चाहे पड़ोसी कैसा भी हो संबंध कायम रखने की जरूरत है. एजेंडा आजतक के '26/11 से क्या सीखा हमनेः क्या हम आतंकवाद से लड़ाई में सक्षम हैं' विषय पर बोलते हुए शिंदे ने कहा कि कई आतंकी ताकतों को हमारे पड़ोसी देश से आर्थिक मदद मिल रही है.