scorecardresearch
 
Advertisement

'किसान व नौजवान की खुशी के बगैर विकास का फायदा नहीं'

'किसान व नौजवान की खुशी के बगैर विकास का फायदा नहीं'

एजेंडा आज तक के पहले दिन का आठवां सत्र विकास के नाम रहा. इस सत्र का नाम रखा गया था इंडिया मांगे मोर विकास. इस सत्र में संजीव गोयनका, केंद्रीय मंत्री कमलनाथ और सुब्रत राय सहारा ने अपने विचार रखे. कमलनाथ ने कहा, हमें अपने निजी क्षेत्र को इसकी उद्यमिता दिखाने का मौका देना चाहिए. कमलनाथ ने आगे कहा, 'हमारी जो आर्थिक नीति है उसकी नजर नौजवान और किसान पर है. कमलनाथ ने कहा, 'हमारी विकास दर के कोई मायने नहीं अगर किसान और नौजवान खुशहाल नहीं हैं. विकास दर के मायने गांव में रहने वाली जनता के लिए अलग हैं.

Advertisement
Advertisement