लोक बनाम तंत्र में जावेद अख्तर ने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि आज तक उन्हें यह समझ नहीं आया है कि उनका साफ-साफ एजेंडा क्या है, क्या आपको नेताओं में विश्वास नहीं है या फिर आप सिस्टम पर ही भरोसा नहीं करते? इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि जनता फैसला करती है और करेगी, उन्हें सिस्टम में पूरा भरोसा है, पर जो लोग सिस्टम को चला रहे हैं, उन पर भरोसा नहीं है. इस पर अमर सिंह भड़क गए.