'एजेंडा आजतक' में शिरकत करते हुए माधुरी दीक्षित नेने ने कहा कि उन्होंने 'नंबर गेम' में कभी विश्वास नहीं किया.'एजेंडा आजतक' के दूसरे दिन का 7वां सत्र बेहद दिलचस्प रहा. आखिर हो भी क्यों नहीं. इस सत्र की वक्ता 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित जो थीं. सत्र का नाम रखा गया 'हीरो से कम नहीं हिरोइन' जो कि माधुरी पर बिल्कुल फिट बैठता है. इसी मौके पर जावेद साहब ने बताया कि फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' का गीत 'एक लड़की को देखा तो...' उन्होंने माधुरी दीक्षित के लिए लिखा था, क्योंकि जब उनसे फिल्म के गाने लिखने को कहा गया था, तब फिल्म की हीरोइन माधुरी ही थीं.