एजेंडा आज तक के पहले दिन का आठवां सत्र रहा विकास के नाम. इसमें देश के संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ, संजीव गोयनका और सुब्रत राय सहारा ने अपने विचार रखे. चर्चा की शुरुआत में कमलनाथ ने कहा, हमें अपने निजी क्षेत्र को इसकी उद्यमिता दिखाने का मौका देना चाहिए. इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय ने कहा, 'मौजूदा विकास दर से अमीर और गरीब के बीच फासला और बढ़ने की संभावना है.' वहीं संजीव गोयनका ने कहा, विरोध करने के लिए सिर्फ विरोध करना गलता है और विरोध की राजनीति बंद होनी चाहिए.