एजेंडा आजतक के 'दिल चाहता है' सत्र के दौरान आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने आमिर से पूछा सवाल कि क्या देश देख पाएगा सत्यमेव जयते का पार्ट टू या खाप पंचायत की घटना के बाद आमिर हो गए हैं निराश. इस सवाल के जवाब में आमिर बोले कि वो आगे भी प्रयास जारी रखेंगे. साथ ही आमिर ने माना कि एक रात में कुछ नहीं बदलता है.