'एजेंडा आजतक' में सेशन ब्रेक के दौरान चाय के कप के साथ श्रोताओं ने राजू की गप और हास्य का भरपूर लुत्फ उठाया. इस मौके पर महंगाई पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से सुख की आस खत्म हो गई है. घोटालों पर व्गंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल उधार मांगने लक्ष्मी मैय्या खुद राजा और गडकरी के पास गई है.