अपने परफेक्शन के लिए मशहूर एक्टर आमिर खान ने भी एजेंडा आज तक में शिरकत की. सेशन का नाम था- 'एजेंडा-ए-आमिर'. बहुत जल्द उनकी फिल्म 'धूम 3' भी रिलीज होने वाली है. फिल्म रिलीज से पहले आमिर ने साफ कहा कि वह फिल्म की कमाई की परवाह नहीं करते. उन्होंने शूटिंग के किस्से भी सुनाए.
धूम 3 में आमिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया, 'एक अरसे से मैंने एक्शन नहीं किया था.एक तरफ सत्यमेव जयते के दूसरे सीजन की तैयारी चल रही है. दूसरी तरफ धूम 3 के लिए सर्कस की ट्रेनिंग या फिर टैप डांस चल रहा था.फिलहाल मूवी का काम पूरा हो चुका है. बस प्रमोशन का कुछ हिस्सा बाकी है. अभी पूरा फोकस फिलहाल सत्यमेव जयते पर है. उसकी कहानी, उसके चेहरे सामने घूमते रहते हैं.'
आमिर ने कहा कि वह एक साथ बहुत सारी चीजें नहीं कर पाते हैं. ऐसा 13 साल बाद हो रहा है कि उन्होंने दो फिल्में एक साथ शूट कीं. ये फिल्में हैं पीके और धूम3.
आमिर ने बताया कि धूम 3 की शूटिंग के दौरान वह सिंगल डिजिट बॉडी फैट तक पहुंच गए थे. अब ये 17-18 तक पहुंच गया है. पर इसमें बॉडी पर इतना फोकस नहीं है. उन्होंने बताया, 'मुझे जब प्रॉड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने स्टोरी सुनाई. तो मैंने कहा कि हां, यार मैं करूंगा, पर मुझे एक साल चाहिए रोल की तैयारी के लिए. उन्हें अजीब लगा कि एक साल क्यों चाहिए. तो मैंने कहा यार जिम्नास्ट की तैयारी करनी होगी. वो बोले, लग तो रहे हो. मगर मैं अड़ा रहा. आज वह भी कहते हैं कि ये फैसला सही था.'
जब आमिर से 100 करोड़ कमाई क्लब के दबाव के बारे में पूछा गया तो वह बोले, 'दबाव सिर्फ इतना होता है कि जो पैसे खर्च कर टिकट खरीद रहा है, उसे ये न लगे कि पैसे खराब हो गए. ये फिक्र रहती है कि वो एंटरटेन हुआ कि नहीं. मेरी सबसे फेवरिट फिल्म 'प्यासा' और 'मुगल-ए-आजम' हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने कितना कमाया. अल्टीमेटली फिल्म आपके दिल में छूती है, जगह बनाती है. उसने कमाया कितना ये अहमियत नहीं रखता. मैं बस इतना चाहता हूं कि लोग मेरी फिल्म देखें और ये उनके लिए यादगार वाकया हो.'
आज तक की एंकर श्वेता सिंह से बातचीत में उन्होंने साफ किया कि वह पॉलिटिकल आदमी तो हैं, लेकिन पॉलिटिक्स में हरगिज नहीं जाएंगे.
अपने बेटे आजाद के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, 'आजकल मेरे बेटे आजाद का प्ले स्कूल शुरू हो गया है. वह जाते वक्त पांव पकड़ लेता है मेरा. तो फिर मैं गोद में उठा लेता हूं. मुझे हमेशा लगा कि बच्चों के साथ कम वक्त बिता पाया. ये सोचते-सोचते 25 साल गुजर गए. फिर लगता है कि शायद इस किस्म का इंसान हूं कि काम में इतना खो जाता हूं कि अपने जरूरी रिश्तों को जितना वक्त देना चाहिए, नहीं दे पाता. अब ये स्वीकार करने का वक्त आ गया है कि मैं थोड़ा सेल्फ-सेंटर्ड आदमी हूं. पर मुझे लगता है कि मैं अच्छा पिता और अच्छा पति हूं.'
आमिर खान ने कहा कि सरकारी विज्ञापन करने का मतलब सरकार को एंडोर्स करना नहीं है. उन्होंने कहा, 'इनक्रेडिबल इंडिया का विज्ञापन करने का मतलब यह नहीं है कि मैं सरकार को भी इंडोर्स कर रहा हूं. ये देश की बात है. कोई घूमने आए तो भारत की बुरी छवि लेकर न जाए. मैं यूनिसेफ और कुपोषण को लेकर भी ऐसे ही काम कर रहा हूं.'
जब आमिर से पूछा गया कि उम्र क्या सिर्फ नंबर है तो उन्होंने कहा, 'हां, मैं अगले साल मार्च में 49 साल का हो जाऊंगा. मेरा दिमाग क्यूरियस है. मैं जानना चाहता हूं. अंदर से लगता है कि 18-19 का हूं. कई बार उम्रदराज आदमी को अंकल बोल देता हूं तो वो पलटकर जवाब दे देता है कि तुमसे छोटा हूं. पर हां अभी मैं दिमाग से खुद को यंग ही समझता हूं.'
खान राइवलरी पर आमिर ने कहा, 'देखिए मैं अपने लिए जवाब दे सकता हूं. मेरे मन में किसी के लिए नेगेटिव ख्याल नहीं है. इसके लिए मैं अपनी अम्मी का शुक्रगुजार हूं. उनकी परवरिश ऐसी रही. तो जब किसी का काम पसंद आता है, तो खुशी होती है. मेरे साथ ऐसा नहीं होता कि यार इसने अच्छा काम कैसे किया. मैंने क्यूं नहीं किया.'