एजेंडा आज तक-2013 की शुरुआत हुई मखमली आवाज के मालिक सोनू निगम की सरगम के
साथ. नई दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में शुरू हुए आज तक के सालाना
कार्यक्रम का यह पहला सेशन था.
माला सेकरी के साथ बातचीत में सोनू ने कोलावेरी डी का चाइल्ड वर्जन गाने वाले अपने बेटे पर भी बात की और पुराने दौर के संगीत पर भी. उन्होंने फरमाइशी गीत भी सुनाए.
सोनू निगम ने गजल गायक पंकज उदास के पैर छुए.
सोनू निगम ने माला सेकरी के साथ बातचीत के दौरान अपने घर-परिवार और अपने करियर के उतार-चढ़ावों के बारे में बताया.
सोनू ने पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से भी फिल्मी गीत गवा लिया. बीच-बीच में वह मिमिक्री और हास्य बोध का तड़का लगाते हुए बीते दिनों की यादें भी ताजा करते रहे.
सोनू निगम ने संगीत के रियल्टी शो को बच्चों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म बताया.
कार्यक्रम में पहुचे तलत बोले कि सोनू के वोकल कॉर्ड्स गजब के हैं. मेरे ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने इनको चेक किया, दवा बताई और मुझे फोन कर बताया कि आज तक ऐसा गला किसी का एग्जामिन नहीं किया. जिसमें क्रिक थायराइड इतना ज्याद हो. ये बिल्कुल सही बात है. वहीं, पंकज उदास ने कहा, 'मैंने बहुत वर्सेटाइल लोग देखे, मगर सोनू जैसा कोई नहीं. सोनू मुझे किशोर दा की याद दिलाते हैं.'
एजेंडा आज तक के सेशन 'सोनू के सरगम' में सोनू निगम ने लिया हिस्सा. माला सेखरी ने इस सत्र का संचालन किया.
गायिकी का बेबाक अंदाज. दिलों को छूने वाली बातें. वाकई में सुपरहिट हैं सोनू निगम.
साथी गायकों की नकल करने में भी माहिर निकले सोनू निगम. हूबहू कैलाश खेर के अंदाज में गाकर सबको किया मंत्रमुग्ध.
सोनू निगम की बातों को गौर से सुनते हुए गजल गायक पंकज उधास और तलत अजीज.
गजल गायक पंकज उधास ने कहा कि सोनू निगम में महान कलाकार किशोर कुमार की झलक दिखती है.
सोनू निगम ने अपने हिट गाने 'ये दिल दीवाना' और 'कल हो न हो' से बांधा समां.
सोनू निगम की आवाज के मुरीद हैं तलत अजीज. तालियां बजाकर उनकी गायिकी का किया अभिनंदन.
तलत अजीज से गले मिलते हुए सोनू निगम. साथ में पंकज उधास.
सोनू के सरगम सेशन के दौरान गुफ्तगू करते हुए अरुण पुरी, रेखा पुरी और कोयल पुरी.